विद्युत पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को जूझ रहे स्थानीय ग्रामीण – विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

मोटाहल्दू। विधानसभा क्षेत्र लालकुआं के ग्रामीण विद्युत पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान हैं। आए दिन बार-बार विद्युत कटौती से तो लोग परेशान हैं ही, साथ ही आए दिन पेयजल नलकूप के खराब रहने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
विद्युत हो कि मोटाहल्दू क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत में इस समय लोग इस भीषण गर्मी में विद्युत कटौती की मार झेल रहे हैं, दिन में लगभग एक दर्जन से अधिक बार विद्युत कटौती की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वैसे तो प्रतिदिन विद्युत कटौती जारी है लेकिन थोड़ा बहुत मौसम खराब होने पर भी घंटे बिजली गुल हो जाती है।
इसके अतिरिक्त मोतीनगर क्षेत्र में स्थित पेयजल नलकूप के बार-बार खराब होने से लोग पीने के पानी को भी तरस गए हैं। यहां तक की मंगलवार को लोगों की गुहार लगाने के बाद स्थानीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट लोगों की डिमांड पर पेयजल टैंकर उपलब्ध कराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। उन्होंने स्थानी विधायक, प्रशासन एवं उत्तराखंड सरकार से उनकी समस्याओं कोशीघ्र हल करने की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग एवं जल संस्थान के अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com