पुलिस ने महिलाओं को सम्मोहित कर लूट करने वाले गिरोह के चार लोग पकड़े

खबर शेयर करें

खटीमा। पुलिस ने महिलाओं को सम्मोहित करने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार का मामले का खुलासा किया। वार्ड संख्या 16 कोतवाली के पीछे निवासी पूर्व सभासद कृष्णा नेगी ने पुलिस को दी तहरीर दी कि 4 सितंबर को अपराह्न के समय केडी पाण्डेय वाली गली मे तीन अज्ञात लोगो द्वारा छल कर मंगल सूत्र तथा कान के टॉप्स ले गए। पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात के खिलाफ धारा-318 (4) बीएनएस मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच उप निरीक्षक किशोर पंत  को सौंपी गई।

घटना के शीघ्र अनावरण के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निर्देश पर थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया।  साथ ही एसओजी एवं सर्विलांस टीम की मदद ली गयी। पुलिस टीम द्वारा खटीमा, नानकमत्ता सितारगंज क्षेत्र तथा जिला पीलीभीत, बरेली यूपी के करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई।  घटना से सम्बन्धित संदिग्धों के वीडियोग्राफ तथा फोटोग्राफ को स्थानीय़ लोगों तथा मुखबिरों को व  सोशल मीडिया मंे प्रसारित कर शिनाख्त कराने का प्रय़ास किय़ा गया। 13 अक्टूबर को मुखविर ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ संदिग्ध लोग चकरपुर रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रहे हैं। सूचना पर  पुलिस टीम  द्वारा रेलवे स्टेशन चकरपुर उत्तरी छोर पर चार लोगों को सुनसान स्थान पर खड़े होकर आपस में कुछ बातें करते देखा। पुलिस टीम को देखकर उक्त लोग इधर-उधर जाने लगे। पुलिस टीम ने उक्त लोगों को मौके पर रोककर नाम पता पूछताछ की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कपकोट के बल्दियाकोट के पास एक ऑटो कार खाई में गिरी, तीन की मौत,शाम 6:00 की घटना

जिसमें  उक्त लोगों ने स्वयं का नाम हरीश उर्फ कालिय़ा निवासी आरजी-80 टंकी वाली झुग्गी रघुवीर नगर थाना ख्य़ाला दिल्ली वैस्ट, रवि राठौर निवासी आरजी-213 टंकी वाली झुग्गी रघुवीर नगर थाना ख्य़ाला दिल्ली वैस्ट, भीम सोलंकी उर्फ भीमा आरजी-213 टंकी वाली झुग्गी रघुवीर नगर थाना ख्य़ाला दिल्ली वैस्ट तथा अमन पुत्र निवासी विष्णु गार्डन झुग्गी नम्बर-202 थाना ख्याला दिल्ली वैस्ट बताया। तलाशी लेने पर हरीश उर्फ कालिय़ा की जेब से एक कान का सोने का झुमका तथा सोने के बेलनाकार दो टुकड़े, रवि राठौर की जेब से सोने का एक पैण्डिल बरामद हुआ तथा एक बैंक की पास बुक व आधार कार्ड आनन्दी सती निवासी सीआईडी सैक्टर हल्द्वानी के नाम की मिली।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस ने उधम सिंह नगर जिले में कुख्यात नशा तस्कर को गोली मारकर घायल कर नए साल का गिफ्ट दिया

पूछताछ में रवि राठौर ने बताय़ा कि हल्द्वानी में अगस्त महीने मे एक महिला से ठगी की थी। पुलिस ने भीम सोलंकी की जेब से सोने के बेलनाकार तीन टुकड़े तथा अमन के पास से सोने के बेलनाकार दो टुकड़े व एक कान का झुमका बरामद किया। आरोपियों से ठगे गए जेवरात बरामद होने पर धारा 3(5), 317(2) बीएनएस वृद्धि की गई।  कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि आरोपियों को न्यायायल में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कोतवाल दसौनी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ खटीमा, हल्द्वानी, कोतवाली ख्याला दिल्ली वैस्ट में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119