बिना सत्यापन के निवास कर रहे 11 लोगों पर पुलिस ने की कार्यवाही
हल्द्वानी। काठगोदाम पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत बिना सत्यापन निवास रह रहे 11 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। रविवार को एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन में थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक के नेतृत्व में ठोकर लाइन नई बस्ती गोला पार बिना सत्यापन के निवास कर रहे लोगों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। जिसमें भवन स्वामियों को भली प्रकार अपने-अपने किरायेदारों का सत्यापन किए जाने के लिए अवगत कराया गया।
बिना सत्यापन अपने आवासों में निवास कर आ रहे भवन स्वामियों के विरुद्ध सत्यापन नहीं कराये जाने पर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 0 चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें 11 भवन स्वामियों के विरुद्ध पुलिस सत्यापन ना कराए जाने पर 10,000₹ -10000 ₹ की चालानी कार्रवाही की गई इसके अतिरिक्त एक व्यक्ति के विरुद्ध 151/107/116 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई है।थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा बताया गया कि अराजक तत्व के विरुद्ध उपरोक्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com