घड़ी खरीदने के लिए रुपये नहीं मिले तो 14 साल के बालक ने की आत्महत्या
रुद्रपुर। घड़ी खरीदने के लिए रुपये न मिलने पर 14 वर्षीय बालक ने आत्महत्या कर ली। उसका शव घर में गमछे के सहारे लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के रिश्तेदार रामदयाल ने बताया कि मच्छी मार्केट ट्रांजिट कैंप निवासी रूप चंद भट्टे में मजूदरी करता है, उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं।
सुबह वह अपने काम पर चला गया था। घर में पत्नी और बच्चे थे। सुबह करीब 10 बजे उसका दूसरा बेटा विशाल कुमार (14 वर्ष) घड़ी खरीदने के लिए मां से रुपये मांगने की जिद करने लगा। मां ने शाम को पैसे देने की बात की लेकिन वह उसी समय पैसे देने की जिद करने लगा। मां के मना करने पर वह कमरे के अंदर चला गया और कुंडी लगा कर खुद को कमरे में बंद कर लिया। कुछ देर बाद मां ने दरवाजा खटखटाया तो वह नहीं खुला। मां और उसके भाई-बहनों ने कमरे में बने झरोखे से देखा तो उसका शव कमरे में गमछे के सहारे छत से लटक रहा था। आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़ा और बालक को जिला अस्पताल पहुंचे वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि बालक को शाम को अटरिया मन्दिर में चल रहे मेले में जाना था और वह घड़ी खरीदने के लिए रुपये की मांग कर रहा था। प्रभारी सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि बालक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था उसका बरेली में इलाज चल रहा था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

किच्छा मार्ग पर उड़ीसा निवासी युवती की हत्या, शव जंगल में मिला
बड़ी खबर : सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला:- बिना लिखित कारण गिरफ्तारी अब अवैधानिक
राज्य स्थापना की रजत जयंती पर हल्द्वानी में भव्य पूर्व सैनिक सम्मेलन, मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं