कार में खैर के 16 गिल्टे बरामद, तस्कर गिरफ्तार-
गदरपुर। पुलिस व वन विभाग की टीम ने कार में तस्करी कर ले जाई जा रही खैर की लकड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तीन तस्कर पुलिस की पकड़ से भाग निकलने में कामयाब हो गए।
शुक्रवार रात्रि गूलरभोज चौकी के प्रभारी सुनील सुतेड़ी व वनकर्मियों की संयुक्त टीम गश्त रही थी। रात्रि में टीम को हरिपुरा-बौर जलाशय के पास एक वैगनआर आती दिखाई दी। पुलिस ने चालक को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार चार लोग उतरकर भागने लगे। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद आसिम निवासी ग्राम लंगड़ाभोज थाना गदरपुर बताया।
पुलिस ने जब वैगनआर की तलाशी ली तो उसमें खैर की लकड़ी के 16 गिल्टे बरामद हुए। जिनको तस्करी कर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। बरामद की गई खैर की लकड़ी की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने वैगनआर कार से बरामद की गई खैर की लकड़ी और आरोपी को वन विभाग के हवाले कर दिया। जिसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

डीएम के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, धन उगाही का प्रयास
मुख्यमंत्री धामी ने कुंभ-2027 सहित विभिन्न विकास योजनाओं के लिए करोड़ों की धनराशि स्वीकृत की
पुलिस ने मोटाहल्दू व बिंदुखत्ता से दो शराब तस्करों को दबोचा, 133 पाउच कच्ची शराब बरामद