ऑनलाइन कमाई के झांसे में गंवाए 2.15 लाख

खबर शेयर करें

देहरादून। साइबर ठगों ने महिला को ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर 2.15 लाख रुपये ठग लिए। साइबर ठगों ने बिनांस नाम की एप पर निवेश कराया और शुरुआत में पांच हजार रुपये तौर लाभ खाते में जमा कर दिए। इसके बाद महिला से विभिन्न खातों में यह रकम जमा करा ली गई। एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि रवीना मेहर निवासी मोथरोवाला ने तहरीर दी। रवीना का कहना है कि वह इंस्टाग्राम एप चलाती हैं। उन्हें गत 12 सितंबर को बिनांस एप के बारे में बताया गया। कहा गया कि इस एप पर निवेश करने पर अच्छी कमाई हो सकती है।

इस पर उन्होंने झांसे में आकर अलियू मोहम्मद नाम के व्यक्ति के खाते में गुगल पे के माध्यम से 95 हजार रुपये जमा कर दिए। इसी दिन उनके खाते में भी लाभ के रूप में पांच हजार रुपये आए। अब उन्हें लगा कि यहां से वास्तव में कमाई हो सकती है। इस पर उन्होंने आरोपी के कहने पर 1.20 लाख रुपये और जमा कर दिए। इसके बाद उन्हें न तो कोई पैसा आया और न ही किसी ने संपर्क किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119