लॉटरी टिकट बेचने पर यूपी के 2 युवक गिरफ्तार- स्विफ्ट डिजायर वाहन किया सीज

खबर शेयर करें

हरगोविंद रावल की रिपोर्ट
गंगोलीहाट। गंगोलीहाट थाने के थानाध्यक्ष बिशन लाल ने दल बल के साथ गंगोलीहाट के पोस्ट ऑफिस लाइन में खुले देवभूमि इंटरप्राइजेज के कार्यालय में कार्य करने वाले नकुल निवासी बक्सर सिंभावली जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश व शिव हरी निवासी जिगरपुर थाना टप्पल जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के कार्यालय में छापा मारा। छापे के दौरान पता चला कि उक्त दोनों गंगोलीहाट क्षेत्र में लकी लॉटरी टिकट के नाम पर लोगों को जोड़कर उनसे हजार रुपए प्रति माह किस्त के रूप में वसूल रहे थे। पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि हमारे द्वारा केवल कूपन लिया गया है लेकिन कूपन संबंधी मासिक धनराशि किसी के द्वारा नहीं दी गई है। वहीं उक्त दोनों संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध किसी भी व्यक्ति द्वारा पैसे मांगे जाने संबंधी शिकायत दर्ज न कराए जाने पर दोनों को उत्तराखंड पुलिस अधिनियम में चालान कर दिया गया है।

वही थाना पुलिस ने उक्त संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा वितरित किए जा रहे कूपन इत्यादि सामग्री को जप्त करते हुए उनके वाहन स्विफ्ट डिजायर यूपी 16 सी एम 0134 को सीज कर दिया गया है। थाना पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मौखिक में व्यापार संघ गंगोलीहाट ने शिकायत की थी जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त कार्यवाही की। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष  विशन लाल, एसआई मोहन चंद्र जोशी, कांस्टेबल भगवत सिंह, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह कांस्टेबल नीरज चंद आदि शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119