नाबालिक को शादी का झांसा देकर दुराचार करने के आरोपी को 20 साल का कठोर कारावास
रूद्रपुर। नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसका अपहरण कर कई दिनों तक उसके साथ दुराचार करने वाले किशोर को विशेष पॉक्सो न्यायाधीश रीना नेगी ने 20 वर्ष के कठोर कारावास और 7000 रूपये जुर्माने की सजा सुना दी।सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विकास गुप्ता ने बताया कि एक युवक ने खटीमा कोतवाली के झनकईया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि 02.09.2021 की रात उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बहिन घर से लापता हो गई। 05.09.2021 को रूद्रपुर पुलिस ने फोन कर बताया कि उसकी बहन रूद्रपुर कोतवाली में बैठी है परिजनों के पहुँचने पर पुलिस ने बहन को उनकी सुपुर्दगी में दे दिया ।अगले दिन लड़की का सरकारी अस्पताल खटीमा में मेडिकल परीक्षण कराया गया और उसके बाद लड़की के मजिस्ट्रेट के समक्ष कोर्ट् में बयान कराये गये जिसमें लड़की ने बताया कि एक लडका बीते एक महीने से उसको फोन कर प्यार की बातें करता था और उसके साथ शादी करने की बात कहता था।
02.09.2021 की रात को लडके ने उसे फोन कर रेलवे स्टेशन पर बुलाया और उसे बहला फुसलाकर अपने साथ नानकमत्ता में एक कमरे में ले गया जहां शादी का झाँसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाए फिर उसे रूद्रपुर ले गया जहां एक किराए के कमरे में रख कर कई दिनों तक उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाए।जब उसने शादी करने की जिद की तो कहा कि वह उसे अपने साथ बिहार अपने घर ले जायेगा और वहीं पर शादी करेगा,मैंने बिहार जाने से मना कर दिया।अगले दिन सुबह जब वह नहाने के बाद कमरे में आयी तो लडका गायब हो चुका था मैंने मकान मालिक को बताया तो वह उसे लेकर रूद्रपुर कोतवाली ले गए जहां उसने पुलिस को सारी बात बताई।
पुलिस ने लड़के के विरूद्ध धारा 363,366,376 आईपीसी एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।आरोपी किशोर अपचारी के विरूद्ध किशोर न्यायालय,एफटीसी,विशेष न्यायाधीश पॉस्को रीना नेगी की कोर्ट में मुकदमा चला। जिसमें एडीजीसी विकास गुप्ता ने 6 गवाह पेश कर आरोप सिद्ध कर दिया जिसके बाद न्यायाधीश महोदय ने किशोर अपचारी को दोषी करार देते हुए धारा 6 पॉस्को एक्ट के तहत 20 वर्ष के कठोर कारावास और 5000 रूपये जुर्माने,धारा 363 व 366 आईपीसी के तहत तीन-तीन वर्ष के कठोर कारावास और 1000-1000 रूपये जुर्माने की सजा सुनाते हुए कहा कि जुर्माने की राशि का 90 प्रतिशत पीडि़ता को मिलेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

काठगोदाम–लालकुआं हाईवे पर दुर्घटनाओं का मामला हाईकोर्ट में, गलत कटों पर मांगा जवाब
राजकीय पॉलिटेक्निक दन्या में BIS की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित
खाई में गिरी कार, दो युवकों की दर्दनाक मौत -परिजनों ने लगाया डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
मोटाहल्दू में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डॉ. बालम सिंह बिष्ट की माताजी की प्रथम पुण्यतिथि पर जनप्रतिनिधियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि