यातायात संचालन में अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभाने पर कुमाऊं क्षेत्र के 26 पुलिस कर्मी व 15 वालंटियर सम्मानित
यातायात संचालन में अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभाने पर गुरुवार को कोतवाली हल्द्वानी के सभागार में कुमाऊं क्षेत्र के 26 यातायात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 15 वॉलियंटर भी सम्मानित किए गए। डीआईजी कुमाऊं डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार की दोपहर कुमाऊं क्षेत्र के सभी जिलों के प्रत्येक सर्किल और कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया। सबसे अधिक 7 पुलिस कर्मी ऊधमसिंह नगर और 6 नैनीताल जिले के सम्मानित हुए।
सभी प्रशस्ति पत्र और सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। यातायात व्यवस्था में सहयोग करने वाले यातायात वालियंटर्स को भी प्रशंसा पत्र और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। 240 रेनकोट भी बांटे गए। डीआईजी ने सभी की कार्य करने पर सराहना की। कार्यक्रम में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, एसपी हरबंश सिंह , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी आदि मौजूद रहे।
ये हुए सम्मानित: ऊधमसिंहनगर में नन्दन सिंह रावत- थानाध्यक्ष दिनेशपुर, विपुल जोशी-चौकी प्रभारी कटोराताल, प्रकाश चन्द्र- एसओजी प्रभारी काशीपुर, ललित बिष्ट-चौकी प्रभारी मंझोला, दीवान सिंह बिष्ट- सिपाही कोतवाली किच्छा, दिनेश चन्द्र- सिपाही थाना ट्रांजिट कैम्प, कमल किशोर- सिपाही चुनाव सेल वहीं नैनीताल में भुवन चन्द्र जोशी- एसआई कोतवाली रामनगर, दलीप सिंह- चौकी प्रभारी रामगढ़, गौरव जोशी- चौकी प्रभारी हल्दूचौड़, नैनीतारा- सिपाही कोतवली हल्द्वानी, चनीराम-सिपाही तल्लीताल, राजेश बिष्ट-सिपाही एसओजी को सम्मानित किया गया। अल्मोड़ा में कविन्द्र सिंह- सिपाही सोशल मीडिया सैल, सुरेन्द्र सिंह- हेड कांस्टेबल थाना धौलछीना, नीरज बिष्ट-सिपाही को सम्मान मिला। पिथौरागढ़ में प्रदीप गिरी- सिपाही थाना डीडीहाट, राजेन्द्र सिंह- सिपाही चौकी गलाती, प्रकाश नगरकोटी- सिपाही थाना जाजरदेवल, जगदीश अधिकारी- सिपाही वाचक शाखा और बागेश्वर में पुष्कर टम्टा- हेड कांस्टेबल पुलिस कार्यालय बागेश्वर, महेन्द्र पालनी- हेड कांस्टेबल थाना कपकोट, नरेन्द्र गोस्वामी- सिपाही कोतवाली बागेश्वर जबकि चम्पावत में धीरेन्द्र सिंह-हेड कांस्टेबल थाना बनबसा, हऱीश सिंह-हेड कांस्टेबल कोतवाली पंचेश्वर, हेम चन्द्र मेहरा- सिपाही यातायात शाखा को सम्मानित किया गया।
ये यातायात वालियंटर हुए सम्मानित
नैनीताल : अंकित सुयाल, चेतन फुलारा, परमजीत सिंह, जानकी थापा, भूपेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, वरनजीत सिंह, ललित, मो. खलील
ऊधमसिंह नगर : जसप्रीत सिंह, करनैल सिंह, संदीप कुमार, दिलजीत सिंह, चित्रांस सक्सैना, अभिषेक तोमर ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com