56 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को होगी पीसीएस-जे की परीक्षा

खबर शेयर करें


हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को राज्य के 56 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस-जे 2023 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पीसीएस-जे की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 25239 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 के बीच पीसीएस-जे की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रदेश के 13 जनपदों में 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हरिद्वार में यह परीक्षा 19 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू करने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पीसीएस-जे की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119