भिकियासैंण में चार दिवसीय पारस उत्सव का आयोजन-
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण l शैक्षिक एवं सामाजिक संस्था पारस के तत्वावधान में आज से चार दिवसीय पारस उत्सव का आयोजन पारस पुस्तकालय में प्रारंभ हुआ। प्रथम चरण की प्रतियोगिताओं में कैरम गुगल मैच सीनियर तथा जूनियर स्तर पर खेले गए दूर-दूर से आए प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक खेल में भाग लिया। नशे से दूर खेलों के पास संदेश के साथ मुख्य अतिथि ज्योतिका इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक महेंद्र सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों के नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प दिलाया, और कहा कि ऐसे आयोजन समाज को नई दिशा देने हेतु प्रेरणा स्रोत है,यह कार्यक्रम युवाओं में सर्वांगीण विकास हेतु मील का पत्थर साबित होगा।कार्यक्रम संयोजक व पारस संस्था के संस्थापक कुबेर कड़ाकोटी ने कहा कि बच्चों के बचपन को संवारना और इस कार्यक्रम के माध्यम से तरासना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है।
विशिष्ट अतिथि डॉ0 मदन चौधरी ने कहा कि व्यसन मुक्त समाज निर्माण हेतु किया जा रहा है,यह एक अनुकरणीय प्रयास है। उन्होंने कहा आयोजक मंडल की मेहनत आने वाले समय में अवश्य रंग लाएगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष अंबुली देवी ने की, तथा कार्यक्रम का संचालन लीला बिष्ट ने किया। इस अवसर पर संजय भाकुनी, चित्रा पंत, मोहन सिंह नेगी, के एस मेहरा, लक्ष्मी दत्त नैलवाल, डाॅ॰ बीडी सती, गंगादत्त जोशी, पुष्कर पाल सिंह, देवगिरी, दान सिंह, उर्वादत्त सत्यवली, दामोदर, बालम सिंह नेगी, कुबेर भाकुनी, शंकर दत्त फुलारा, नंदन राणा, हीरा नेगी, हंसी कड़ाकोटी, कमला चौधरी, निर्मला मेहता, मीना भारती,गीता पंत आदि उपस्थित थे।इससे पूर्व गॉड ग्रेस स्कूल की बालिकाओं ने लोकनृत्य का आकर्षक प्रदर्शन किया। कैरम टूर्नामेंट में भिकियासैंण, स्याल्दे, सल्ट, ताड़ीखेत तथा नैनीताल जनपद की 30 से अधिक युगल टीमों ने भाग लिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com