कुमाऊं में कोरोना संक्रमण का रिकार्ड टूटा

खबर शेयर करें

रोज बढ़ते मरीजों की संख्या से दहशत
नैनीताल में सबसे ज्यादा 53 मरीज

नैनीताल। नैनीताल में शुक्रवार को रिकॉर्ड 61 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 265 लोगों के कोरोना सेम्पल जांच के लिये भेजे गए।बीडी पांडे अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी ने बताया कि शुक्रवार को रैपिड एंटीजन के नमूनों में से बड़ा बजार क्षेत्र के 10 एवं जयलाल साह बाजार के 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा इन दोनों दिनों में की गई आरटीपीसीआर जांचों में से 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं आज जिला चिकित्सालय की ओर से तीन स्थानों, जिला न्यायालय, केनफील्ड अस्पताल व जिला चिकित्सालय में 265 लोगों के आरटीपीसीआर जांच हेतु नमूने लिए गए। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में 51 लोगों के रैपिट एंटीजन जांच हेतु नमूने लिए गए। इनमें से 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। दूसरी ओर बीडी पांडे महिला अस्पताल में आज भी करीब 250 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा में उत्साहपूर्वक मनाया कुमाउंनी भाषा दिवस
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119