विभिन्न समस्याओं के संबंध में विधायक कैड़ा से मिले ओखलकांडा विकासखंड के शिक्षक

खबर शेयर करें

हल्द्वानी।

ओखलकांडा विकासखंड के शिक्षक माननीय विधायक भीमताल से मिले ओखलकांडा विकासखंड में कई विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं एवं कुछ विद्यालय शिक्षक विहीन हैं उक्त के संबंध में माननीय विधायक विधानसभा भीमताल से उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन शाखा ओखल कांडा की ब्लाक कार्यकारिणी ने मुलाकात की इसके साथ ही शिक्षकों की अन्य समस्याओं जैसे शिक्षामित्रों के रुके हुए मानदेय और एस एस ए के अंतर्गत कार्य कर रहे शिक्षामित्रों को मात्र 15000 रुपए मानदेय दिया जा रहा है बल्कि राज्य सरकार के शिक्षामित्रों को 20000 रुपए मानदेय दिया जा रहा है इस संबंध में माननीय विधायक जी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीमान केएस रावत जी से वार्ता की मुख्य शिक्षा अधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया है कि इस मामले को दिखाया जाएगा और तुरंत इसका समाधान निकाला जाएगा मानदेय वृद्धि के साथ-साथ एरियर के रूप में बढ़े हुए मानदेय को भी शिक्षामित्रों को दिया जाएगा इसके साथ ही ओखल कांडा विकासखंड में जिन शिक्षकों को मूल विद्यालय से अन्यत्र शिक्षण व्यवस्था में लगाया गया है उन्हें यथावत रखने पर बी माननीय विधायक जी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड ओखल कांडा श्रीमती सुलोहिता नेगी से वार्ता की और नई नियुक्ति होने तक व्यवस्थाओं को यथावत रखने का आग्रह किया और उन्होंने आश्वासन दिया है कि नई नियुक्तियों के होने तक व्यवस्थाओं को यथावत रखा जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा

साथ ही इस माह में होने वाली शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में विधायक जी से निवेदन किया गया की उनकी उपस्थिति ब्लॉक संसाधन केंद्र ओखल कांडा में प्रार्थनीय है जिसमें सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षक साथियों को सम्मानित किया जाएगा एवं माननीय विधायक जी ब्लॉक प्रमुख जी को भी शिक्षकों की ओर से सम्मानित किया जाएगा जिस बारे में विधायक जी ने आमंत्रण को स्वीकार किया एवं उन्होंने बताया की उक्त गोष्ठी में मुख्य शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि भी उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही विधायक जी ने बताया कि जल्द ही नई नियुक्तियां होनी हैं जिससे अध्यापकों की समस्याओं का निराकरण होगा एवं विद्यालयों को पर्याप्त शिक्षक मिल सकेंगे।
विधायक जी से मुलाकात करने वालों में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन शाखा ओखल कांडा के ब्लॉक मंत्री गोपाल बिष्ट, प्रकाश बोरा , खीमेश फुलारा, भूवन चन्द्र, विपिन पलडिया, धर्मानन्द बेलवाल, दिनेश भट्ट, ईश्वर बोरा आदि उपस्थित रहे.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119