विधवा महिला से दरिंदगी के आरोपी युवक ने की आत्महत्या

Ad
खबर शेयर करें

हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र में महिला से दरिंदगी के आरोपी युवक ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सोमवार रात में उसका शव रुड़की क्षेत्र से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, आरोपी की मौत के साथ ही इस सनसनीखेज मामले का अंत गया, जबकि जांच अब भी जारी है।

कुछ दिन पहले सिडकुल क्षेत्र में एक महिला के साथ हैवानियत की वारदात सामने आई थी। महिला से दुष्कर्म के बाद उसकी आंखों में मिर्ची डालकर हमला किया गया था। गंभीर हालत में उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। पीड़िता के भाई ने आरोपी रजत निवासी सहदेवपुर थाना पथरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119