छात्र को आत्महत्या को उकसाने का आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बीते दिनों छात्र वेद साह को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले रेहान को पुलिस ने बिलासपुर यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गए आरोपी रेहान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।बता दे कि तल्लीताल नैनीताल निवासी वेद शाह (17 वर्ष) आठ अगस्त को दमुवाढूंगा में अपने दादा-दादी से मिलने आया था। नौ अगस्त को दोस्तों के संग बर्थडे पार्टी में गया था। लौटते समय उसकी कार एक राहगीर से टकरा गई थी। इस बीच कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट की। उसे जान बचाने के लिए कार छोड़कर भागना पड़ा था।

10 अगस्त की सुबह छात्र का शव दादा-दादी के घर में लटका मिला था। 16 अगस्त को देव के पिता एमटी शाह ने लाइन नंबर आठ बनभूलपुरा निवासी रेहान, अरफराज नसीम, कृष्णा व तनिष्क के खिलाफ बेटे से मारपीट, जान से मारने की धमकी, आत्महत्या के लिए उकसाने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। रेहान मामले का मुख्य आरोपी था। पकड़े न जाने पर उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि आरोपी को रविवार देर शाम बिलासपुर से गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अभी-अभी... दर्दनाक हादसा--गोरापड़ाव निवासी बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119