फर्जी तरीके से प्रमाणपत्र बनाने का आरोप-
एसआर चंद्रा
तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
जांच कर शीघ्र कार्यवाही की मांग।
भिकियासैंण। स्याल्दे बिकास खण्ड के सीएससी संचालकों ने आज
तहसीलदार स्याल्दे से मिलकर एक शिकायती पत्र सौंपा जिसमें,
स्याल्दे में रह रहे एक बाहरी ब्यक्ति द्वारा सीएससी आईडी हासिल कर,
लोगों को फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर देने की शिकायत की है,
सीएससी संचालकों का आरोप है कि उक्त ब्यक्ति गांव के भोले भाले लोगों को तुरंन्त प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर तथा कम आय वाले आय प्रमाण पत्र बनाने का लालच दिखा कर
कम्यूटर से एडिटिंग कर फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर देने का काम कर रहा था,
मामला तब सामने आया जब,
कैहडगांव निवासी एक आवेदक अपने आय प्रमाणपत्र के रिजैक्ट होने पर इस के सम्पर्क में आया तो
इसने एक दिन में पुनः प्रमाणपत्र बनाने का भरोसा दिया और,
दूसरे ही दिन आय प्रमाणपत्र बनाकर सौंप दिया।
जब इसकी सूचना उस सीएसी संचालक को लगी जहा से आवेदन निरस्त हुआ,था तो उसने इस प्रमाण पत्र के नम्बर के आधार पर आनलाइन स्टेटस चैक किया तो प्रमाणपत्र रिजैक्ट अवस्था में था,
जिसका पोर्टल पर कोई डाटा था ही नहीं।
इसी प्रकार ग्वाली भाकुडा निवासी एक महिला को उसके तीन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर
कम्प्यूटर से एडिटिंग कर
जन्म प्रमाणपत्र जारी कर दिए
महिला उसमें से एक प्रमाण पत्र को लेकर किसी दूसरे सीएससी सैटर में पहुची कि एक प्रमाण पत्र में बच्चे की जन्म तिथि ग़लत हो गई है,
जब सीएससी संचालक ने प्रमाम पत्र का आँन लाईन स्टेटश चैक किया तो,
तीनों जन्म प्रमाण पत्रों में नाम पता स्याल्दे का था, लेकिन
प्रमाण पत्र बागेश्वर तहसील का निकला,
जिसे एडिटिंग कर के बनाया गया था।
इसी प्रकार अन्य लोगों को भी इसी प्रकार से फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जाने की आंशका है। मालूम हो उक्त बाहरी व्यक्ति का नाम अनूप सिंह पुत्र रमेश सिंह है, जो बोचड़ की दुकान स्याल्दे में चलाता है।
इसकी शिकायत को लेकर
स्याल्दे क्षेत्र के सीएससी संचालकों ने इसकी शिकायत तहसीलदार स्याल्दे के पास की है,
कि ऐसे सीएससी संचालक की जांच कर
सीएससी आईडी तुरंत बंन्द करायी जाय तथा ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कडी़ कार्रवाई की जाय,
जिससे सीएससी संचालको पर जनता का भरोसा बना रहे।
ज्ञापन देने वालों में
सीएससी संचालक भूपेंद्र सिंह, जगदीश जोशी,पूरन रजवार,पंकज पटवाल,आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com