दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा
हल्द्वानी। नाबालिग से दुष्कर्म करने के बाद फरार चल रहे पड़ोसी आरोपी युवक को पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा कि पड़ोसी आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और जब वह गर्भ से हुई तो आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। जब पेट में पल रहे पांच माह के गर्भ का पता परिजनों को लगा तो पुलिस को तहरीर सौंपी थी।
बता दें कि मुखानी पुलिस के अनुसार आठ अगस्त को थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कहा कि वह मूलरूप से बिलासपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। वह मुखानी में जहां रहती थी, वहीं पड़ोस में कटरा शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी 21 वर्षीय अभी प्रताप भी किराए पर रहता था और मजदूरी करता था। वह आते-जाते उसकी बेटी पर नजर रखता था। एक रोज जब उसकी बेटी घर लौट रही थी तो अभी जबरन उसे झाडिय़ों में खींच लिया और उससे दुष्कर्म किया। डर की वजह से तब नाबालिग रही लड़की ने यह बात परिजनों को नहीं बताई। परिजनों को पता तब लगा जब उनकी बेटी पांच माह की गर्भवती हो गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी को 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। इधर सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि आरोपी अभी प्रताप को उसके घर कटरा शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
डीएम के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट, धन उगाही का प्रयास
मुख्यमंत्री धामी ने कुंभ-2027 सहित विभिन्न विकास योजनाओं के लिए करोड़ों की धनराशि स्वीकृत की
पुलिस ने मोटाहल्दू व बिंदुखत्ता से दो शराब तस्करों को दबोचा, 133 पाउच कच्ची शराब बरामद