उपलब्धि…एसटीएच में पहली बार किडनी से कैंसर की गांठ निकाली

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एसटीएच के सर्जरी विभाग ने पहली बार एक मरीज की किडनी से कैंसर की गांठ निकाली है। इसके लिए जटिल ऑपरेशन किया गया। बीते दिनों खटीमा निवासी वकील प्रसाद (64) एसटीएच में इलाज के लिए आया था। उसके पेट में गांठ थी और वह पेट दर्द से पीड़ित था। जांच में सामने आया कि उसके दायीं किडनी में कैंसर की गांठ है। करीब हफ्तेभर पहले सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की टीम ने मरीज का जटिल ऑपरेशन किया। मरीज का पूरा इलाज आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क किया गया।

ऑपरेशन करने वाली टीम में सर्जरी विभाग के एचओडी प्रो. डॉ राजीव सिंह, एनेस्थीसिया विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गीता भंडारी, सर्जरी के डॉ. प्रतीक शाक्य, डॉ. अभिनव बिष्ट आदि शामिल रहे। एचओडी डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि वर्तमान में मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। जल्द उसको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने पूरी टीम को बधाई दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे में धुत कार चालक ने स्कूटियों को मारी टक्कर, गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119