नैनीताल: तहसील हल्द्वानी के कर्मचारियों पर कार्रवाई, मनीषा बिष्ट समेत तीन अधिकारी प्रभावित

खबर शेयर करें

नैनीताल, 24 सितंबर 2025: मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशों के पालन में आयुक्त कुमाऊँ मण्डल द्वारा तहसील हल्द्वानी का निरीक्षण किए जाने पर कई अनियमितताएँ उजागर हुईं। इसके बाद जिलाधिकारी नैनीताल, वंदना ने कड़े कदम उठाते हुए तीन प्रमुख कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

तहसीलदार हल्द्वानी, मनीषा बिष्ट को उनके पद से स्थानांतरित किया गया है और उनके खिलाफ विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि (Special Adverse Entry) अंकित की गई है। इससे पहले, इस वर्ष जून में जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा किए गए वार्षिक निरीक्षण में भी तहसीलदार के कार्यालय में अनियमितताएँ पाई गई थीं। तहसीलदार को कार्यप्रणाली में सुधार करने के लिए चेतावनी दी गई थी, लेकिन आयुक्त कुमाऊं मण्डल के निरीक्षण में फिर से गंभीर खामियाँ सामने आईं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  काशीपुर : ‘आई लव मोहम्मद’ बवाल के बाद प्रशासन सख्त : बिजली चोरी पर कसा शिकंजा, अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर

इसके अतिरिक्त, सर्वे कानूनगो अशरफ अली को हल्द्वानी तहसील से अवमुक्त कर दिया गया है और उन्हें उनके मूल जनपद ऊधम सिंह नगर वापस भेजा गया है। उनके निलंबन की संस्तुति जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को भेजी गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जीएसटी दरों में कटौती ऐतिहासिक फैसला : अजय भट्ट

रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट को भी तत्काल प्रभाव से हल्द्वानी से स्थानांतरित कर दिया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अक्तूबर में दो-दो दिन जम्मूतवी और कानपुर सेंट्रल निरस्त

जिलाधिकारी कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि तहसील हल्द्वानी में जो अनियमितताएँ सामने आई हैं, उनकी जांच जारी है। जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119