उत्तराखंड हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस एक्शन में, भाजपा नेता समेत तीन पर नोटिस चस्पा

खबर शेयर करें

रामनगर। उत्तराखंड हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने मांस विवाद मामले में कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन जोशी समेत तीन आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अदालत में पेश होने के नोटिस जारी किए हैं।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने मदन जोशी, राजू रावत और जतिन के घरों पर नोटिस चस्पा किए हैं, जिनमें चेतावनी दी गई है कि वे 10 दिसंबर को रामनगर कोर्ट में पेश होकर अपने खिलाफ लगे आरोपों का जवाब दें।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दिल्ली में लाल किला विस्फोट मामले में यूएपीए के तहत केस दर्ज, राजधानी में हाई अलर्ट

यह कार्रवाई तब की गई जब हाल ही में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इस पूरे प्रकरण पर सख्ती दिखाते हुए एसएसपी नैनीताल और रामनगर कोतवाल को तलब किया था। अदालत ने पूछा था कि अब तक आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है, साथ ही यह भी स्पष्ट किया था कि यदि पुलिस ने जल्द कदम नहीं उठाए तो अदालत कठोर रुख अपनाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रेलवे ट्रैक किनारे कट्टे में मिली महिला की हत्या का खुलासा -शातिर ठेकेदार गिरफ्तार, महिला की हत्या कर झाड़ियों में छुपाया था शव

कोर्ट की फटकार के बाद एसएसपी नैनीताल ने तुरंत एक्शन लेते हुए न केवल नोटिस जारी करवाए, बल्कि इलाके में मुनादी (सार्वजनिक घोषणा) भी कराई गई ताकि आरोपियों को सार्वजनिक रूप से अदालत में पेश होने के लिए बाध्य किया जा सके।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गोरापड़ाव की महिला लालकुआं रेलवे स्टेशन से पत्नी प्रेमी के साथ फरार

गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को छोई और बैलपड़ाव गांव में हुए मांस विवाद में ग्रामीणों ने एक वाहन को गोमांस की तस्करी के शक में रोका था, जिसके बाद बवाल हो गया था। इस मामले में पुलिस जांच जारी है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119