भृष्टाचार प्रकरण पर अंतिम निर्णय होने के उपरान्त संबंधित अधिकारी नहीं कर पाए वसूली -ग्राम वासियों में रोष

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

पिथौरागढ़ जिले के विकास खंड गंगोलीहाट, ग्राम पंचायत फुटसिल में चार सालों से गतिमान भृष्टाचार प्रकरण पर अंतिम निर्णय होने उपरान्त भी सम्वन्धित अधिकारी वसूली नहीं कर पाए हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

विदित हो कि ग्राम पंचायत फुटसिल में वर्ष 2014 से 2019 में प्रधान रही गंगा दुर्गापाल के पति हरीश हरीश दुर्गापाल ने विकास कार्यों पर ग्राम वासियों ने अनियमितता का आरोप लगाकर एक शिष्टमंडल ने 74 पृष्ठों का शिकायती पत्र वर्ष 2019 में जिलाधिकारी को जांच हेतु सौपा था। जिस पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी ने तीन सदस्यों की जिलास्तरीय जांच कमेटी का गठन कर जांच कमेटी को पारदर्शिता के साथ स्थलीय निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौंपकर सम्वन्धित दोषी कर्मचारियों एवं प्रधान पर अनियमित धनराशि की वसूली निर्धारित की थी। साथ ही सम्वन्धितों को नोटिस जारी करने पर कर्मचारियों ने राशि जमा कर दी, परन्तु प्रधान के राशि जमा करने पर जिलाधिकारी ने आरसी जारी कर दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो दिन पूर्व गौलापार क्षेत्र में बुलेट मोटर साइकिल की डंपर से हुई सड़क दुर्घटना में घायल हल्दूचौड़ के 19 वर्षी छात्र की अस्पताल में मौत

आरसी जारी करने के बाद प्रधान ने हाईकोर्ट में रिटयाचिका दायर की। हाईकोर्ट ने त्वरित संज्ञान लेकर याचिका खारिज करते हुए खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इस निर्देश प्राप्त के चार सप्ताह या याचिका कर्ता के अभ्यावेदन पर निर्णय जो पहले हो, तब तक वसूली पर रोक रहेगी । इस पर खंड विकास अधिकारी ने त्वरित निर्णय लिया कि वसूली किया जाना न्यायोचित है और निर्णय की प्रति जिलाधिकारी को भेज दी। परन्तु 6 माह बीतने उपरान्त भी तहसीलदार कार्यालय में रोक जस की तस है। जिस पर ग्राम वासियो ने रोष व्यक्त किया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लिव इन रिलेशनशिप को मान्यता कितनी जायज -मुश्किल से 10 प्रतिशत मामले ही पहुंच पाते हैं शादी तक... 


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119