अल्मोड़ा से तीसरी बार सांसद बने अजय टम्टा -दूसरी बार मिला केंद्रीय मंत्री पद

खबर शेयर करें

नयी दिल्ली। उत्तराखंड की अल्मोड़ा लोकसभा सीट (सुरक्षित) पर जीत की हैट्रिक लगाने वाले भाजपा सांसद अजय टम्टा को राज्य मंत्री बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन पर दूसरी बार भरोसा जताया है। इससे पहले 2014 में पहली बार सांसद चुने गए 51 वर्षीय टम्टा को मोदी ने केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी। 2009 में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा के हाथों हारने के बाद अजय टम्टा ने अगले तीन आम चुनावों 2014,2019 और 2024 में उन्हें शिकस्त दी।

अजय टम्टा दो बार-2007 और 2012 में अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर सीट से विधायक भी रह चुके हैं । वह 2007 में भुवन चंद्र खंडूरी की सरकार में उद्यान मंत्री भी रहे। अजय टम्टा ने केवल 23 साल की उम्र में राजनीति में कदम रख दिया था और उसके बाद वह कई वर्ष तक पंचायत स्तर पर सक्रिय रहे। सांगठनिक स्तर पर कार्यकर्ताओं से मित्रवत व्यवहार के अलावा जनता के बीच उन्होंने अपनी लोकप्रिय छवि बनाई है, इसी कारण पार्टी ने अल्मोड़ा से एक बार फिर उन पर दांव खेला जो सही साबित हुआ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बागेश्वर...ततैयों के झुंड ने महिला पर हमला -अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119