उत्तराखंड के अजय वर्मा और हर्षित ने रजत पदक जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाया
अल्मोड़ा। 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे योगासन खेल के द्वितीय दिवस पर आज दिनांक: 01 फरवरी 2025 को योगासन खिलाड़ियों का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनकी व्यवस्था को लेकर जानकारी ली और सभी योगासन खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हम योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन अल्मोड़ा में कर रहे हैं, जिसमें अल्मोड़ा की टीम के साथ-साथ योगासन भारत की टीम भी लगातार इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु प्रयासरत हैं। योगासन खेल के माध्यम से अल्मोड़ा की संस्कृति से लोगों को जुड़ने का मौका मिल रहा है।
पुनीत सचदेवा ने अल्मोड़ा एवं योगासन भारत की टीम को इस अद्भुत आयोजन के लिए बधाई देते हुए योगासन खिलाड़ियों को उनके द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि योगासन खेल मात्र एक खेल न होकर अपने आप में एक अनुशासन है, स्थिरता, एकाग्रता एवं लचीलेपन का एक अद्भुत मिलन है।
आर्टिस्टिक पेयर पुरुष वर्ग का फाइनल आज सम्पन्न हुआ, जिसमें कुल आठ टीमों ने भागीदारी की और इसके अंतर्गत स्वर्ण पदक प्रभाकर सिंह और प्रकाश कुमार साहू, टीम छत्तीसगढ़, रजत पदक अजय वर्मा और हर्षित, टीम उत्तराखंड एवं कांस्य पदक कमल और अभिषेक, टीम हरियाणा ने जीतकर अपना लोहा मनवाया। इसी श्रृंखला में आर्टिस्टिक पेपर महिला वर्ग का सेमी फाइनल राउंड समाप्त हुआ और शीर्ष आठ टीम अब फाइनल खेलेंगी उनमें क्रमशः महाराष्ट्र, हरियाणा एवं राजस्थान शीर्ष पर हैं। इसके साथ ही आर्टिस्टिक सिंगल पुरुष वर्ग में 16 योगासन खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की, जिसमें से शीर्ष आठ फाइनल खेलेंगें एवं इसी तरह आर्टिस्टिक सिंगल महिला वर्ग में 16 योगासन खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता की, जिसमें से शीर्ष आठ फाइनल में कल खेलेंगे। इसके अतिरिक्त ट्रेडिशनल योगासन खेल में महिला वर्ग में आज 16 प्रतिभागियों ने भागीदारी की, जिसमें से शीर्ष आठ फाइनल में कल खेलेंगे।
प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न टीम के कोच एवं योगासन खिलाड़ियों ने योगासन खेल को आगे बढ़ाने एवं इसे और अधिक उच्च स्तर पर ले जाने का श्रेय योगासन भारत के अध्यक्ष उदित सेठ एवं वर्ल्ड योगासन एवं योगासन भारत के महासचिव डॉ जयदीप आर्य को देते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापन किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com