अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ का द्वितीय तैवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न-
अल्मोड़ा। 23 एवं 24 अप्रैल को सिंधु भवन जिला बालाघाट (मध्य प्रदेश) में दो दिवसीय अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ का अधिवेशन संपन्न हुआ। अधिवेशन में लगभग 17 प्रदेशों की आशाओं ने प्रतिभाग किया। इधर उत्तराखंड राज्य की कार्यकर्ता संगठन की आशा फैसिलेटर रेनू नेगी, प्रदेश महामंत्री ममतेश, प्रदेश मंत्री संगीता चौहान, जिला मंत्री कुसुम चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष किरन चंदोला, जिला मंत्री संजू रावत, जिला अध्यक्ष अंजू चौहान, बबीता देवी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सरस्वती रावत ने इस अधिवेशन में भाग लिया। 17 प्रदेशों के आशा कार्यकर्ताओं ने आशाओं को 18 हजार रुपये प्रतिमाह व आशा फैसिलेटरों को 24 हजार रुपये प्रतिमाह तथा बीटीटी कोऑर्डिनेटर को 30 हजार रुपये प्रतिमाह दिये जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से उन्हें जो धनराशि दी जा रही है वह तोडमरोड़ कर दी जा रही है। उनका कहना है कि जो भी धनराशि व या प्रोत्साहन राशि या अन्य राशि सरकार से दी जाती है, उसे टुकड़ों में न देकर एकमुस्त दी जाए। जिससे उनको अपनी दिनचर्या चलाने में परेशानियों का सामना करना ना पड़े।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com