सत्यापन अभियान में अल्मोड़ा पुलिस की कड़ी कार्रवाई, दो मकान मालिकों पर जुर्माना

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के सख्त निर्देश पर जिले में रविवार सुबह पुलिस ने संदिग्ध लोगों की तलाश और सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान बिना पुलिस सत्यापन के रह रहे लोगों की जांच की गई और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई।

अभियान का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में किया गया। पुलिस टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 250 लोगों का सत्यापन किया। कोतवाली सोमेश्वर क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में दो मकान मालिकों को बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 10-10 हजार रुपये का चालान किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  एक के बाद एक चार नवयुवकों की संदिग्ध मौत, कोई गंभीर बीमारी नहीं

साथ ही बिना सत्यापन मजदूरी और फेरी का काम करने वाले दो बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत कार्रवाई की गई। कोतवाली चौखुटिया क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार की टीम ने चार बाहरी लोगों को बिना सत्यापन काम करते पाए जाने पर कार्रवाई की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कोबरा सांप के काटने से  एक 9 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत

इसी प्रकार कोतवाली द्वाराहाट क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक विनोद जोशी की टीम ने दो बाहरी व्यक्तियों पर और थाना सल्ट में थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह की टीम ने छह बाहरी व्यक्तियों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की। भतरौजखान और लमगड़ा थाना क्षेत्रों में भी पुलिस टीमों ने सघन सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस ने मकान मालिकों और ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को केवल पुलिस सत्यापन के बाद ही किराए पर रखा जाए। चेतावनी दी गई है कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119