खाई में गिरी आल्टो कार -उपचार के दौरान लाइनमैन की मौत

खबर शेयर करें

बागेश्वर। बुधवार की देर रात एक आल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार लाइनमैन को गंभीर चोट आ गई। इलाज के दौरान गुरुवार को लाइनमैन की जिला अस्पताल बागेश्वर में मौत हो गई है।

धमसेना निवासी लाइनमैन धन सिंह पुत्र मोते सिंह उम्र 57 वर्ष अयारतोली गांव में विद्युत व्यवस्था दुरस्त करने गए हुए थे। कार्य पूर्ण करने के बाद शिक्षक हरीश जोशी अपने पुत्र के साथ उन्हें अपनी अल्टो कार से वापस छोड़ने धमसेना जा रहे थे, तभी अचानक कार असंतुलित होकर खाई में गिर गई और लाइनमैन को गंभीर चोट आ गई। उन्हें ग्रामीणों की मदद से स्वजन तुरंत सीएचसी बैजनाथ लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल बागेश्वर रेफर कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कांग्रेस से 20 लोगों ने पालिका अध्यक्ष पद के लिए की दावेदारी

गुरुवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना से उनके घर में कोहराम मच गया। शिक्षक जोशी के पुत्र को भी हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इस घटना पर ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता राजेंद्र सिंह बोरा, प्रकाश खुल्बे, शंकर राम, कैलाश लाल साह, नारायण सिंह परिहार आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने ठेकेदार से मृतक के स्वजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119