बैजनाथ के होटल में की अराजक तत्वों ने तोड़फोड़, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

बागेश्वर। बैजनाथ के एक होटल मालिक ने होटल में तोडफोड़ करने व गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए कुछ युवकों के विरुद्ध बैजनाथ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बैजनाथ तिराहे पर स्थित होटल विश्वनाथ में रविवार की रात्रि कुछ स्थानीय युवकों ने खाना खाया। पेमेंट करते समय पैसों को लेकर युवकों की होटल मालिक से कहासुनी हो गई और युवकों से टॉफी के कुछ जार गिर गए।

होटल के मालिक दिगंबर नाथ ने बैजनाथ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि स्थानीय निवासी कैलाश कुमार, मनोज चंद्र व अन्य युवक ने रविवार की रात्रि उनके होटल में आकर खाना खाया और पैसे देते समय गाली गलौज कर तोडफोड़ कर दी। उन्होंने इस मामले की सूचना एसपी को फोन पर दी। एसपी के निर्देश पर बैजनाथ के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवकों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 504,506 व 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बागेश्वर...ततैयों के झुंड ने महिला पर हमला -अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119