आँचल दुग्ध संघ ने घटाए दाम, उपभोक्ताओं को मिली राहत, देखें नए रेट

लालकुआं। महंगाई के बीच उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने मक्खन, घी, पनीर और चीज़ के दामों में कटौती की है। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपभोक्ता हित आह्वान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर लिया गया।
संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि सरकार द्वारा 22 सितम्बर से जीएसटी दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने के बाद यह कदम उपभोक्ताओं को दोहरी राहत देगा।
नई दरें इस प्रकार हैं
15 ग्राम मक्खन 15 से 10 100 ग्राम मक्खन 58 से 55 500 ग्राम मक्खन 285 से 275 1 लीटर आँचल घी 630 से 610 500 मि.ली. घी 320 से 310 पनीर व चीज 3 से 70 तक की कमी दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आँचल की पहल को अनुकरणीय बताया और कहा कि इससे न केवल आमजन को राहत मिलेगी, बल्कि दुग्ध उत्पादों की खपत भी बढ़ेगी।
उपभोक्ताओं ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे बजट में सहायक बताया। संघ ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी उपभोक्ता हित में ऐसे कदम उठाए जाते रहेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com