यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में एक और आरोपी गिरफ्तार, 62वीं गिरफ्तारी

खबर शेयर करें

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिस पर 50 हजार रुपये इनाम भी था। प्रकरण में अब तक एसटीएफ 62 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान काशान खान निवासी मोहल्ला हुसैनी थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। एसटीएफ की पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि काशान की बहन की शादी वर्ष 2022 में हुई। शादी के लिए रुपये जमा करने के लिए उसने वर्ष 2018 से लखनऊ की आरएमएस कंपनी में पेपर पैकिंग, न्यूमैरिक टाइपिंग और प्रिंटिंग मशीन में काम करने लगा।

वह कंपनी में काम करने वाले रूपेंद्र जायसवाल और सादिक मूसा के कहने पर उत्तराखंड में चार-पांच दिसंबर 2021 को होने वाले स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर को 4 से 5 लाख रुपए के लालच में कंपनी के अंदर पेपर पैकिंग के दौरान अपने कपड़ों में छुपा कर बाहर लेकर आया। इसके बाद उसने पेपर रूपेंद्र जायसवाल और सादिक मूसा को दे दिया। जब उसे आरोपितों की गिरफ्तारी के बारे में पता लगा तो वह फरार हो गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119