बिग ब्रेकिंग…बिनसर अभयारण्य में लगी आग, चार वनकर्मी जिंदा जले, चार घायल

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जनपद के बिनसर अभयारण्य वन क्षेत्र से एक अत्यंत दर्दनाक हादसे की खबर आई है। यहां वनाग्नि की चपेट में आने से 04 की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं 04 घायल बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिनसर अभयारण्य में आग बुझाने गई टीम में 04 की मौत हो गई। गुरुवार अपराह्न बिनसर वन्य जीव अभयारण्य में आग बुझाने पहुंची टीम का वाहन वनाग्नि की चपेट में आ गया जिसमें झुलसकर फारेस्ट गार्ड, वन श्रमिक, पीआरडी जवान, फायर वॉचर की मौत हो गई। हादसे में वन विभाग का बोलेरो वाहन भी जल गया।

मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं चार अन्य झुलसे घायलों को बेस अस्पताल ले जाया गया जहाँ से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में नौ साल के बच्चे की मौत

गुरुवार को बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में आग लगी थी जहाँ आग बुझाने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची थी। आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि आग ने विभागीय वाहन को आगोश में ले लिया। जिसमें झुलसकर वन बीट अधिकारी बिनसर रेंज, सिविल एवं सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा त्रिलोक सिंह मेहता पुत्र नारायण सिंह निवासी उडलगांव बाड़ेछीना, दैनिक श्रमिक दीवान राम (35 साल) पुत्र पदी राम निवासी ग्राम सौड़ा कपड़खान, पीआरडी जवान पूरन सिंह (50 साल) पुत्र दीवान सिंह निवासी ग्राम कलौन, फायर वाचर करन आर्या (21 साल) पुत्र विशन राम की मौत हो गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सिडकुल में कार्यरत यु्वती ने अपने सहकर्मी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

हादसे में घायल फायर वाचर कृष्ण कुमार (21 वर्ष) पुत्र नारायण राम निवासी ग्राम भेटुली अयारपानी, पीआरडी जवान कुंदन सिंह नेगी (44 साल) पुत्र प्रताप नेगी निवासी ग्राम खांखरी, वाहन चालक भगवत सिंह भोज (38 साल) पुत्र बची सिंह ग्राम भेटुली अयारपानी, दैनिक श्रमिक कैलाश भट्ट (54 साल) पुत्र बद्रीदत्त भट्ट निवासी ग्राम धनेली को बेस अस्पताल लाया गया जहाँ से घायलों को हायर सेण्टर रेफर किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119