चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने का फरार आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। खटीमा में तीन साल से फरार चल रहे ठगी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने चिट फंड कंपनी बनाकर सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी की है। पुलिस आरोपी के बैंक खाते और चल-अचल संपत्तियों की जांच कर रही है। सीओ वीर सिंह ने बताया कि खटीमा थाने में ज्ञानेश पाठक ने 2021 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।
पाठक का आरोप था कि सलीम अहमद उर्फ हाफिज सलीम निवासी फतेहउल्लागंज, ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद एक कंपनी बनाकर उनके एफडी, आरडी, लोन, सेविंग एकाउंट खोले। आरोपी इस कंपनी का डायरेक्टर और वाइस प्रेसीडेंट था। कंपनी के ऑफिस उत्तराखंड, यूपी, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान में थे। आरोपी ने 2014 से ही खटीमा के 956 लोगों के एक करोड़ 27 लाख रुपये ठग लिए। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी तभी से फरार चल रहा था। आरोपी को पांच मई को काशीपुर ढेला पुल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सीओ के साथ कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई अशोक कुमार, एसआई प्रियांशु जोशी, कमल पाल शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com