काठगोदाम में बी.फार्मा छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बी.फार्मा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, कर्नल वार्ड शीश महल निवासी जिज्ञांसा तिवारी (20 वर्ष) पुत्री चंद्रशेखर तिवारी ने अपने कमरे में दुपट्टे से पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह करीब 10 बजे जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। कई बार आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो जिज्ञांसा पंखे से लटकी हुई थी। उन्होंने तुरंत उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। मृतका बी.फार्मा तृतीय वर्ष की छात्रा थी, जबकि उसके पिता चंद्रशेखर तिवारी हाईडिल विभाग में कार्यरत हैं।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
बागेश्वर में अतिथि शिक्षिका ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
बड़ी खबर : लाल किले के पास भीषण धमाका, नौ की मौत –दिल्ली में हाई अलर्ट जारी