भतरौजखान पुलिस दर-दर भटक रही असहाय दृष्टिबाधित महिला की बनी सहारा

खबर शेयर करें


महिला के कल्याण व पुनर्वास हेतु पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही को लोगों ने सराहा

दिनांक- 18.10.2022 को थाना भतरौजखान को सूचना प्राप्त हुई कि एक दृष्टिबाधित महिला मछोड़ बाजार में घूम रही है, इस सूचना पर
थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक द्वारा तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजकर दृष्टिबाधित महिला को महिला पुलिस कर्मियों के संरक्षण में आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना भतरौजखान लाया गया, जिसे महिला पुलिस कर्मियों की देखरेख में उनके आवास में ठहराया गया। दृष्टिबाधित महिला के पुनर्वास के लिए थानाध्यक्ष भतरौजखान द्वारा डा0 जे0 सी0 दुर्गापाल, सक्रिय सदस्य दृष्टिबाधित संघ व नेत्रचिकित्सक से सम्पर्क किया गया, उनके द्वारा किये गये मार्गदर्शन के उपरान्त दृष्टिबाधित महिला के पुनर्वास की अनुमति उपजिलाधिकारी महोदय सल्ट से प्राप्त कर आवश्यकीय स्वास्थ्य परीक्षण आदि कराये गये।


थानाध्यक्ष भतरौजखान द्वारा मानवता दिखाते हुए असहाय दृष्टिबाधित महिला के सुरक्षा व देखभाल के लिए स्वयं खर्च वहन कर महिला कल्याण एवं पुनर्वास केन्द्र भेजने हेतु वाहन की व्यवस्था करते हुए नियमानुसार कार्यवाही कर महिला पुलिस कर्मियों के संरक्षण में दिनांक- 20.10.2022 को सकुशल महिला कल्याण एवं पुनर्वास केन्द्र हल्द्वानी में दाखिल कराया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्रकार डिमरी पर जानलेवा हमले की निंदा, एनयूजे ने डीजीपी से की आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग


स्थानीय लोगों व प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही/मानवीय कार्य की प्रशंसा की गयी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119