पांगला क्षेत्र में भालू का आतंक, एक की मौत—तीन घायल

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। पांगला क्षेत्र में भालू के आतंक से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ पर घास काटने से महिलाएं डर रही हैं और बच्चों में स्कूल जाने का भय व्याप्त है। स्थिति से चिंतित ग्रामीण गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता भवान बिष्ट के नेतृत्व में 121 किमी दूर जिला मुख्यालय पहुंचे।

भवान बिष्ट ने बताया कि 14 नवंबर को जयकोट में घास काटते समय नारु देवी और मीना देवी पर भालू ने हमला किया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हुईं।
21 नवंबर को लंकारी के पास नरेंद्र सिंह कार्की पर हमला कर भालू ने घायल कर दिया, जिनका उपचार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है।
22 नवंबर को पांगला निवासी नीरज सिंह बडाल भालू के हमले से बचने के प्रयास में खाई में गिरकर मौत के शिकार हो गए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किसानों और महिलाओं को मिलेगा मजबूत आर्थिक सहारा -कल्याण योजना के तहत 5 लाख तक ब्याज-मुक्त ऋण -1.68 लाख महिलाएँ बनीं ‘लखपति दीदी’

ग्रामीणों ने बताया कि भालू की लगातार सक्रियता से खेती, दैनिक कार्य और बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। लोग शाम के बाद घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मातम में बदली खुशियां : शादी से लौट रही कार नहर में गिरी, एक ही गांव के पांच लोगों की मौत

उन्होंने भालू की निगरानी बढ़ाने, वन विभाग की गश्त तेज करने, पांगला—जयकोट—लंकारी क्षेत्र में रैपिड रिस्पॉन्स टीम स्थापित करने और घायलों व मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग उठाई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किसानों और महिलाओं को मिलेगा मजबूत आर्थिक सहारा -कल्याण योजना के तहत 5 लाख तक ब्याज-मुक्त ऋण -1.68 लाख महिलाएँ बनीं ‘लखपति दीदी’

ग्रामीणों ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा और डीएफओ को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र समाधान की मांग की। इस दौरान धर्मेंद्र सिंह, नवीन बिष्ट, नीतिल बिष्ट, अशोक जोशी, कैलाश बडाल, मनोज बडाल, जगदीश बिष्ट सहित अनेक युवा मौजूद रहे।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119