हरिद्वार: अर्द्धकुंभ से पहले गंगा घाटों पर भवन हल्के भगवा रंग में, सौंदर्यीकरण अभियान तेज

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हरिद्वार। अर्द्धकुंभ मेला 2025 की तैयारियों के तहत हरिद्वार में गंगा तट के किनारे स्थित सभी भवनों को एक समान हल्के भगवा रंग में रंगने का अभियान जोर पकड़ रहा है। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की ओर से शुरू किए गए इस सौंदर्यीकरण अभियान की शुरुआत सुभाष घाट से की गई, जहां कई भवनों की रंगाई-पुताई पूरी भी हो चुकी है।

अगले चरण में घाटों के आसपास स्थित घरों, होटलों, धर्मशालाओं और दुकानों के बोर्ड भी इसी रंग-रूप में तैयार किए जाएंगे। साइन बोर्ड भगवा रंग में बनाए जा रहे हैं, जबकि भवनों को हल्के भगवा रंग से सजाया जा रहा है, जिससे पूरा क्षेत्र एकरूप और आकर्षक दिखाई देने लगा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिंदुखत्ता में 16 वर्षीय छात्र ने सल्फास खाकर दी जान -परिजनों में कोहराम

अभियान के तहत शहर की प्रमुख गलियों, बाजारों और धर्मशालाओं की बाहरी दीवारों को नया रूप दिया जा रहा है। रंगाई के साथ नए साइन बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं। स्थानीय व्यापारी इस बदलाव से उत्साहित हैं। व्यापारी सुमित शर्मा और राजू वधावन ने बताया कि रंगाई से पहले प्रशासन ने व्यापारियों से राय ली थी, और सभी ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुजुर्ग को ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखकर 20 लाख की ठगी, साइबर गैंग का कारनामा

व्यापारियों का मानना है कि सौंदर्यीकरण से न केवल शहर की भव्यता बढ़ेगी, बल्कि अर्द्धकुंभ के दौरान व्यापार में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। यह योजना कुंभ मेला प्रशासन की है, जबकि जिला प्रशासन इसके क्रियान्वयन में समन्वय की भूमिका निभा रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  युवती को ब्लैकमेल कर धमकाने वाला आरोपी नामजद, पुलिस ने जांच शुरू की

कुंभ मेलाधिकारी एवं एचआरडीए उपाध्यक्ष सोनिका ने बताया कि पहला चरण सुभाष घाट पर जारी है। दूसरे चरण में गंगा किनारे स्थित अन्य भवनों को भी इसी रंग में सजाया जाएगा। यह प्रयास हरिद्वार की ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान को नई चमक देने के साथ आगामी कुंभ मेले की भव्यता को भी बढ़ाएगा।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119