भवाली मनीष बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, बधाई देने वालों का लगा तांता

खबर शेयर करें


भवाली। मनीष रावत ने भारतीय सेना में पासिंग आउट परेड के बाद लेफ्टिनेंट बनकर शहर का नाम रोशन किया है। बताते चलें कि चेन्नई में ऑफिसर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में एक साल का प्रशिक्षण के बाद मनीष की तैनाती जाट रेजिमेंट में हुई है। मनीष ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट इंटरनेशनल भीमताल से शिक्षा ग्रहण की। उसके बाद उन्होंने पंतनगर विश्वविद्यालय से मत्स्य विज्ञान से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सीटेट परीक्षा पास कर लेफ्टिनेंट बने हैं।

मनीष रावत ने अपनी सफलता के पीछे अपने दादा कुंदन सिंह रावत, पिता महेश रावत, माता रोशनी रावत और अपने गुरुजनों का आशीर्वाद बताया है। भवाली दुगई स्टेट निवासी मनीष सिंह रावत के लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। दादा और माता-पिता को बधाई देने वालों में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खष्टी बिष्ट, शेर सिंह बिष्ट, पूर्व चेयरमैन भुवन सिंह अधिकारी, दयाल आर्या, समाजसेवी रम्भा साह, हरेंद्र सिंह बिष्ट, कंचन सुयाल, समाजसेवी घनश्याम सिंह बिष्ट, बच्चे सिंह बिष्ट, सुजान सिंह रजवार, समाजसेवी तरुण जोशी, हरेंद्र कुमार, जानकी आर्य, तुलसी बिष्ट थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो लाख क्विंटल चावल मिलों में पड़ा, विभाग के पास जगह ही नहीं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119