नशे पर नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अलग-अलग जगह से सात तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास स्मैक, शराब, चरस और नशीले इंजेक्शनों बरामद हुए है। बता दें कि एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने 31 दिसंबर और नववर्ष के दौरान अवैध नशे के कारोबार पर सख्त नजर रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत मुखानी, काठगोदाम, बनभूलपुरा और हल्द्वानी पुलिस ने कई स्थानों पर सघन चेकिंग करते हुए सात लोगों गिरफ्तार किया। मुखानी पुलिस ने आरटीओ रोड एस मोड़ के पास हरिओम गंगवार पुत्र अनोखेलाल निवासी पीलीकोठी रोड के पास से 11.72 ग्राम स्मैक बरामद की। वहीं दूसरी ओर टीम ने नाथूपुर पाडली के पास काला सिंह उर्फ गुरमिल पुत्र अवतार सिंह निवासी कालियावाला जसपुर से 71 पाउच कच्ची शराब बरामद की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बरेली से जागेश्वर जा रही कार खाई में गिरी -सात लोग चोटिल, चार गंभीर

इधर थाना काठगोदाम पुलिस ने क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान विनय पलड़िया पुत्र रमेश चंद्र निवासी बांनना भीमताल और खीमानंद पलाड़िया पुत्र ज्वाला दत्त पलडिया बानना भीमताल के पास से 656 ग्राम चरस बरामद की। जबकि थाना बनभूलपुरा पुलिस ने शाहबाज पुत्र चमन खां निवासी इस्लाम नगर गदरपुर उधम सिंह नगर के पास से 19 नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान बलकार सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी चितरंजनपुर दिनेशपुर से 29 पाउच और कुलवंत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी पूरनपुर आरटीओ रोड हल्द्वानी को 40 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119