बिग ब्रेकिंग…बनभूलपुरा हिंसा मामले में तीन नामजद समेत 14 उपद्रवी गिरफ्तार -अब तक 58 गिरफ्तार  

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस की और से ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नामजद समेत 14 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पुलिस के सरकारी वाहन को फूंकने वाले दो आरोपी भी शामिल है। इन उपद्रवियों के कब्जे से पेट्रोल बम एवं लूटी गयी मैगजीन भी बरामद की गई है। इस मामले में अब तक 58 दंगाइयों को गिरफ्तार जा चुका है।

बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने तीन अभियोग दर्ज किये। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि उपद्रवियों को पकडऩे के लिए गठित टीम ने सीसीटीवी कैमरों व अन्य साक्ष्यों के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित करते हुए उनकी गिरफ्तारी को दबिश दी। पूर्व में 44 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये। इसी कड़ी में बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से 14 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  12 दिन पूर्व घर से मुंबई के लिए निकला मर्चेंट नेवी कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता -टिहरी होटल में काम करता मिला

अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 58 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है। पकड़े गए उपद्रवियों में नामजद अभियुक्त शकील अंसारी पुत्र जमील अहमद निवासी इन्द्रानगर बड़ी मस्जिद, मौकिन सैफी पुत्र नईम सैफी निवासी शहजी मस्जिद के पास गौजाजाली, जियाउल रहमान पुत्र अखलाख हुसैन निवासी सरताज कबाडी के पास लाइन नंबर आठ के अलावा शारिक सिद्दिकी पुत्र फिदा हुसैन निवासी ताज मस्जिद के पीछे नई बस्ती, मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद नईम निवासी लाईन नंबर-14, शामिल हैं। शारिक और मोहम्मद दानिश के कब्जे से घटना में पीएसी के जवान से उपद्रवियों द्वारा उसकी राईफल छिनने के प्रयास करने के दौरान लूटी गयी सरकारी मैगजीन बरामद की गयी। इसके अलावा मोहम्मद फैजान पुत्र अनीश अहमद नि. नई बस्ती, वार्ड 26, मोमबत्ती की फैक्ट्री के सामने बनभूलपुरा। घटना वाले दिन उपद्रवियों द्वारा जो पैट्रोल बम इस्तेमाल किये गये उनमें से 4 पैट्रोल बम फैजान के घर से बरामद किये गये हैं। जबकि घटना के दौरान मुखानी थानाध्यक्ष के सरकारी वाहन में आग लगाने वाले सलीम मिकरानी पुत्र मोहम्मद आसिफ निवासी वार्ड नंबर-25, लाल स्कूल के पास, नई बस्ती  व शहजाद उर्फ छोटा पुत्र मोहम्मद अशफाक निवासी निकट दुर्गा मंदिर, इंदिरानगर को भी गिरफ्तार किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़ी खबर...रामलीला मंचन के दौरान गोली मारकर वकील की हत्या, हत्यारोपी फरार

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में दंगाई अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ हालिपुरा निवासी नई बस्ती काबी मस्जिद के पास निकट गोपाल मंदिर, मो. इमरान पुत्र अनीश निवासी नई बस्ती, हैदर पुत्र मो. उमर निवासी मलिक का बगीचा वार्ड नंबर-31, जावेद उर्फ फिसड्डू पुत्र अब्दुल रईम निवासी नई बस्ती, गुड्डू वारसी उर्फ टीन पुत्र नसीम अहमद निवासी बडी मस्जिद के पीछे इंदिरानगर और फहद पुत्र शफीक मिंया नि0 लाइन नंबर 10, आजाद नगर बनभूलपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119