कैंची धाम में कल सुबह 6 बजे से शाम 9 बजे तक होगा प्रसाद वितरित, समय सीमा तय

खबर शेयर करें

नैनीताल । जिला प्रशासन ने कैंची धाम में प्रसाद वितरण की समय सीमा तय कर दी है । प्रसाद सुबह 6 बजे से शाम 9 बजे तक वितरित होगा । इधर कैंची धाम में यातायात सुव्यवस्थित करने के लिये रूट डायवर्जन 14 जून को दोपहर से लागू हो जाएगा । कैंची धाम जाने के लिये जिला प्रशासन ने 350 से अधिक टैक्सियां व 80 बसें अधिग्रहित कर उनका किराया भी तय कर दिया है ।

 प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मैक्सी का किराया 50 से 80 रुपये तक और शटल सेवा में लगने वाली बस का किराया 20 रुपये से 100 रुपये तक रखा गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ऊर्जा निगम ने गौलापार मे चार लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा

उप जिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा ने बताया कि भवाली में पालिका पार्किंग व फ्रूट मार्केट, नैनी बैंड-1, फरसौली, भीमताल में विकास भवन के समीप मिनी स्टेडियम व रामलीला मैदान, सैनिटोरियम में नैनी बैंड-2 व रातीघाट बाइपास, पैट्रोल पंप के समीप, कैंची धाम पार्किंग, खैरना से पनीराम ढाबा तक, हल्द्वानी रोडवेज से सैनिटोरियम तक व रेलवे स्टेशन काठगोदाम से सैनिटोरियम तक शटल प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं। 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुःखद...हल्द्वानी कठघरिया निवासी गर्भवती महिला की बागेश्वर में मौत -बागेश्वर में कपड़े की दुकान चलाता था पति

अलग अलग स्थानों पर बनाई जाने वाली पार्किंग स्थलों में 2800 से अधिक चौपहिया और डेढ़ हजार से अधिक दोपहिया वाहनों को पार्क कराया जाएगा। इसके साथ ही बताया कि कैंची जाने वाले भक्तो की सुविध को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम व केमू की बसों को लगाया गया है। इसके अलावा कुछ बसों को आरक्षित भी रखा गया है जिन्हें जरूरत पड़ने पर उपयोग किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119