बड़ी खबर…दिल्ली से नकली सामान लाकर पहाड़ में बेचने वाले गिरोह के सरगना समेत पांच गिरफ्तार

खबर शेयर करें

नैनीताल । दिल्ली से नकली सामानों को लाकर पहाड़ी क्षेत्र में असली बताकर कूपन के माध्यम से बेचने वाले फर्जीवाड़ा गिरोह के सरगना समेत पांच लोग बेतालघाट से गिरफ्तार किये गए हैं ।    पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को सतीश कुमार, पुत्र दिनेश चन्द्र, निवासी ग्राम घिरौली, थाना बेतालघाट जिला नैनीताल ने सूचना दी कि कुछ लोग गांव में आकर 200/- के कूपन से सामान बेच रहे है। कूपन में एलईडी टीवी निकलने पर एलईडी टीवी को 6000/- रु की कीमत बताकर बिना बिल की धोखाधड़ी से बेच रहे हैं तथा मेरे पिताजी को जबरदस्ती टीवी लेने के लिये दबाव बना रहे हैं।


 उक्त सूचना पर थाना बेतालघाट पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्तियों को आवश्यक पूछताछ हेतु थाना बेतालघाट लाया गया। पुलिस द्वारा जब चारों संदिग्ध व्यक्तियों से कडाई से पूछताछ की गई, तो ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा लोगों को गुमराह कर धोखाधड़ी से साईं कृपा मार्केटिंग सेल एण्ड डिस्काउण्ट ऑफर कूपन से पहाड़ी क्षेत्रों में सामान बेचते हैं। चूंकि कूपन में 10 सामान एलईडी, टावर कुलर , लैपटाप, मार्बल चुल्हा, फ्रिज, टावर होम थियेटर, मोबाईल फोन, इण्डेक्शन चूल्हा, होम थियेटर, सिलाई मशीन दर्शाये गये हैं। जबकि यह लोग केवल चार सामान एलईडी, टावर कुलर, मार्बल चुल्हा व टावर होम थियेटर ही बेचते हैं। इसके अतिरिक्त कूपन में दर्शाये गये अन्य कोई सामान नहीं बेचते।उपरोक्त समान यह लोग  दिल्ली से 1000/- तक के दामों में लाते है और जिन्हें ग्राहक को 5999/- रु में बेच देते है। जिससे इन्हे अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है। पुलिस की पूछताछ में उनके द्वारा कबूला गया कि हमारे पास केवल 4 प्रकार के ही कूपन रहते हैं और किस कूपन में कौन सा सामान निकलेगा इसकी उन्हें पूर्व से ही जानकारी रहती है क्योंकि कूपन में पहचान चिन्ह बना रहता है जो केवल उन्हें ही पता रहता है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि इस काम को वह लोग लगभग 2 साल से कर रहे हैं।  

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नौ जुलाई को आशा वर्कर्स करेंगी हड़ताल, मुख्यमंत्री से वादे पूरे करने की मांग

उनके द्वारा यह भी बताया गया कि वह लोग नैनीताल जनपद में लगभग 02 हफ्ते पहले ही आये हैं और उन्होंने किराये पर कमरा श्यामखेत भवाली में लिया है जहां से अपने चार पहिया वाहनों से अलग-अलग गांव को जाते है।
 उनका सरगना  अवधेश सिंहं पुत्र मान सिंह कलेना थाना डेरापुर जिला कानपुर देहात उ.प्र. का रहने वाला है ।  जो आज अपनी बेलेनो कार से खैरना से ऊपर गांव की ओर सामान बेचने के लिये गया था । जो पकड़ा गया । इन सभी के खिलाफ बेतालघाट थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है ।  इन आरोपियों से 20 अदद गैस चुल्हा,07 अदद स्पीकर,14 अदद टावर फेन, 05 अदद एलईडी टीवी व 196 साँई कृपा मार्केटिंग सेल एण्ड डिस्काउण्ट ऑफर के कूपन,2 वाहन कारवैगनआर संख्या यू पी 77 ए एल 4554 वबैलेनो कार नीली वाहन सं0- यू पी 77ए एफ5339 बरामद हुई। 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पत्रकार पर हमले को लेकर एनयूजे जताया आक्रोश, चंपावत एसपी को भेजा ज्ञापन

आरोपियों में अवधेश सिहं पुत्र मान सिंह नि. कलेना थाना डेरापुर जिला कानपुर देहात उ.प्र., दीपू सिंह पुत्र मलखान सिंह नि. कलेनापुर रसाधन कानपुर देहात उ.प्र., भगवान सिंह पुत्र मलखान सिंह नि. रसधान कलेनापुर रसाधन कानपुर देहात उ.प्र., विनीत सिंह पुत्र वीर सिंह नि. 89 मीरा कुन्ज निलोठी विलेज निलोठी बेस्ट दिल्ली, लोकेश पुत्र प्रीतम नि. पदमपुर कुदौली डेरापुर अबी कानपुर देहात उ.प्र. शामिल हैं 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119