बागेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता, 40 लाख की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

बागेश्वर। जनपद एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने नशा विरोधी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपये मूल्य की अवैध चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गुरुवार देर शाम कोतवाली बागेश्वर में सीओ अजय साह ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम नशा मुक्ति अभियान के तहत चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बैगनार वाहन संख्या यूके 04 टीबी 7769 चालक ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। संदेह होने पर पुलिस ने वाहन को द्वारसो के पास रोक लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बदरीनाथ में फिर गिरी बर्फ, बढ़ी ठंडक -चमोली-रुद्रप्रयाग में मौसम ने ली करवट

तलाशी लेने पर आरोपी दिनेश सिंह मेहता पुत्र प्रवीण सिंह मेहता निवासी मल्खा डूंगरचा के पास से 9.712 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई। सीओ साह ने बताया कि यह इस सीजन की सबसे बड़ी चरस खेप है। बरामद चरस की अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल: 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उन्होंने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। सफल कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी सलाउद्दीन खान, कोतवाल अनिल उपाध्याय, कांस्टेबल राजभानु बिष्ट, जय कुमार, संतोष सिंह, रमेश सिंह, राजेंद्र कुमार, भुवन बोरा और भुवन प्रसाद शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119