पोती को स्कूल बस में बैठाने के लिए सड़क किनारे खड़ी वृद्धा को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

खबर शेयर करें

खटीमा। अज्ञात बाइक की चपेट में आने से वृद्धा की
मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्मार्टम कर
परिजनों को सौंप दिया। बुधवार की सुबह श्रीपुर विछवा निवासी 74 वर्षीय हरना देवी पत्नी जीत सिंह बिष्ट अपनी पोती को स्कूल बस में बैठाने के लिए घर के पास सड़क किनारे खड़ी थी। इसी बीच अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई
तथा पोती बाल-बाल बच गई। परिजन व आसपास के लोग घायल वृद्धा को उप जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने घायल वृद्धा का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन घायल वृद्धा को हायर सेंटर लेकर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में वृद्धा ने दम तोड़ दिया।

परिजन शव को वापस लेकर उप जिला चिकित्सालय पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप
दिया। मृतका अपने पीछे पति, तीन पुत्र व चार पुत्रियों
को रोता बिलखता छोड़ गई। मृतका की तीनों
पुत्र पुष्कर सिंह बिष्ट, प्रकाश सिंह बिष्ट व प्रेम सिंह बिष्ट
सेना में कार्यरत है तथा पति भी सेना सेवानिवृत्त
है। परिजनों की सूचना पर रानीखेत में तैनात दो
पुत्र घर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि अंतिम संस्कार
गुरूवार को बनबसा शारदा घाट में किया जाएगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गुमशुदा महिला को पिथौरागढ़ से बरामद किया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119