बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने किया मां चंडी देवी मंदिर का निरीक्षण, नवरात्र से पहले व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

हरिद्वार, 19 सितम्बर। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने शुक्रवार को हरिद्वार स्थित मां चंडी देवी मंदिर का निरीक्षण किया। नवरात्र पर्व से पहले उन्होंने मंदिर परिसर में दर्शन व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा, सीसीटीवी और अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने भंडार कक्ष, कैश काउंटर, प्रसाद केंद्र, दर्शन पंक्ति और सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही देशभर से आए श्रद्धालुओं से फीडबैक भी लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मोटाहल्दू में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, दुकानदार रंगे हाथ गिरफ्तार

द्विवेदी ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बीकेटीसी को जून 2025 में मंदिर का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। 2 जुलाई से बीकेटीसी द्वारा व्यवस्थाएं संभालने के बाद व्यवस्था में सुधार के साथ श्रद्धालुओं की संख्या और आय में भी वृद्धि हुई है। जुलाई के दो सप्ताह में मंदिर की आय 42 लाख तक पहुंची।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुख्यमंत्री धामी ने किया एशियन कैडेट कप फेंसिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ -17 देशों के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा, खेलों में उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय पहचान मजबूत

उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में अब तक 41 लाख श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं। श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम में क्रमशः 28 लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।

निरीक्षण के बाद बीकेटीसी अध्यक्ष पैदल मार्ग से नीचे उतरे और रास्ते की स्थिति का भी अवलोकन किया। इस दौरान बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एचआरडीसी सचिव मनीष कुमार, मां चंडी देवी मंदिर ट्रस्ट के महंत भवानी नंदन गिरी, गंगा सभा सचिव उज्जवल पंडित, पर्वतीय समाज अध्यक्ष कैप्टन मानसिंह रावत, हिंदू रक्षक दल अध्यक्ष नवीन अग्रवाल सहित कई अधिकारी व सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119