ब्रेकिंग…जनवरी पहले हफ्ते तक तैयार हो जाएगी जमरानी बांध प्रभावितों के पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन की स्कीम
हल्द्वानी। जमरानी बांध प्रभावितों के पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन के लिए तैयार हो रही आरएंडआर स्कीम का काम अंतिम चरण में है। परियोजना अधिकारी जनवरी पहले हफ्ते तक स्कीम फाइनल कर सार्वजनिक करेंगे। वहीं 15 जनवरी तक इसे प्रभावितों के समक्ष रखने की योजना है। इसके बाद ग्रामीणों की आपत्तियां ली जाएंगी। लोगों की आपत्तियों का निस्तारण कर स्कीम फाइनल कर इस ड्राफ्ट के अनुसार ही डूब क्षेत्र के लोगों को मुआवजा और दूसरे लाभ दिए जाएंगे।
परियोजना अधिकारियों के अनुसार बांध बनने से 1323 परिवार डूब क्षेत्र में आ रहे हैं। परियोजना प्रबंधक हिमांशु पंत ने बताया कि प्रभावितों के विस्थापन के लिए किच्छा का प्राग फार्म में जमी देख ली गई है। प्रस्तावित जमीन का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। अब सभी पहलुओं और सर्वे के परिणामों को कंपाइल कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। सर्वेक्षण की रिपोर्ट को भी आरएंडआर स्कीम में शामिल किया जा रहा है। बताया इस स्कीम प्रभावितों के पुनर्वास का पूरा खाका होगा। बता दें कि आरएंडआर स्कीम एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता वाली समिति बना रही है। स्कीम फाइनल करने और ग्रामीणों की आपत्तियों का निस्तारण कर इसे जिलाधिकारी के पास संसोधन के लिए पेश किया जाएगा। डीएम के अध्ययन के बाद इसे कुमाऊं आयुक्त को भेजा जाएगा। आयुक्त के अनुमोदन के बाद स्कीम फाइनल होगी। उसके बाद मुआवजा वितरण आदेश जारी होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com