अवकाश पर घर आए बीएसएफ जवान का निधन, पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
सितारगंज। अवकाश पर घर आए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान सुनील कुमार (34) का बुधवार रात उपचार के दौरान निधन हो गया। गुरुवार को उनके पैतृक गांव लौका में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार पुत्र सोहनलाल इस समय पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ में तैनात थे। हाल ही में वे अपने दो वर्षीय पुत्र के इलाज के लिए अवकाश पर घर आए थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें पहले सितारगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर रुद्रपुर और बाद में बरेली रेफर किया गया। वहीं उपचार के दौरान बुधवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
सुनील की पत्नी अनामिका भी बीएसएफ में कार्यरत हैं। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गुरुवार को जब सुनील का पार्थिव शरीर गांव लौका पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों, परिजनों और सैन्य दल की मौजूदगी में नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
अंतिम संस्कार में पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह, ब्लॉक प्रमुख उपकार सिंह बल, कांग्रेस प्रदेश सचिव नवतेजपाल सिंह, पूर्व विधायक नारायण पाल, भाकियू (टिकैत) के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र यादव, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार, भीष्म नारायण विद्रोही सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
जागेश्वर धाम दर्शन को जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
अस्पताल में साली की तीमारदारी करने आए व्यक्ति की तीन दिन बाद मिली लाश, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप