जलते दीपक की लौ से साड़ी में लगी आग, 95 वर्षीय महिला की मौत


हल्द्वानी। एक दर्दनाक घटना में 95 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मंदिर में जलते दीपक की लौ उनकी साड़ी में लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी। महिला ने दो दिन तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष किया, लेकिन उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
शक्तिफार्म नंबर तीन सितारगंज ऊधमसिंह नगर निवासी आशालता मंडल हल्द्वानी में अपने परिवार के साथ रहती थी। वह रोजाना की तरह पास के मंदिर में पूजा करने गई थी। परिजनों के अनुसार सोमवार को वह मंदिर में पूजा कर रही थी और पास में रखा दीपक जल रहा था। अचानक दीपक की लौ उनकी साड़ी में लग गई। महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। आशा लता की चीख सुनकर परिजन दौड़े और किसी तरह आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से जलने के बाद उन्हें तुरंत सितारगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें सुशीला तिवारी चिकित्सालय रेफर कर दिया। उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com