व्यापारी की हार्ट अटैक से मौत, चलती स्कूटी में पड़ा अटैक

हल्द्वानी। शनिवार शाम शहर के वरिष्ठ व्यापारी को स्कूटी चलाते समय हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार 68 वर्षीय व्यापारी, जो मूलरूप से मंगलपड़ाव नया बाजार निवासी थे और शहर के मुख्य बाजार में दुकान संचालित करते थे, रोजना की तरह शनिवार की शाम दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे।
जैसे ही वह रोडवेज के पास स्टेडियम वाली गली में पहुंचे, उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। उन्होंने स्कूटी रोकने का प्रयास किया, लेकिन गति पूरी तरह से नहीं रुकी और वह सड़क पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत पास के बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने हार्ट अटैक से हुई मौत को मान्यता देते हुए पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहा। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान ने चिकित्सकीय पुष्टि के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com