गैरसैंण में तेज़ हो रहा आंदोलन, 17 मार्च को जुटने का आह्वान

खबर शेयर करें

गैरसैंण में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी की मांग को लेकर चल रहा अनशन अब व्यापक रूप लेता जा रहा है। आज अनशन का छठा दिन था, जिसमें वरिष्ठ आंदोलनकारी भुवन कथैत लगातार डटे हुए हैं। वहीं, अनशन पर बैठीं कुसुम लता बौड़ाई और कार्तिक उपाध्याय का आज चौथा दिन था।

इस आंदोलन को अब पूरे प्रदेश से समर्थन मिल रहा है। आज भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय शाह ने भी अपना पद छोड़कर आंदोलन का समर्थन किया। इसके साथ ही, आंदोलनकारियों और उनके समर्थकों ने 17 मार्च को गैरसैंण पहुंचने का आह्वान किया, जिसकी अपील तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  स्थायी राजधानी और मूल निवास के मुद्दों पर छाया सत्र, विधायकों में नोकझोंक

उत्तराखंड क्रांति दल के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष नेगी अनशन के दूसरे दिन से ही लगातार धरनास्थल पर मौजूद हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी राजनीतिक उद्देश्य के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए है। उनके साथ आयुष रावत भी पहले दिन से आंदोलन में डटे हुए हैं। दोनों ही एक समय भोजन ग्रहण कर क्रमिक अनशन पर हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनीताल: 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आशीष और आयुष ने ऐलान किया है कि यदि किसी भी अनशनकारी को किसी भी प्रकार की क्षति होती है, तो वे अगले अनशनकारी के रूप में खुद अनशन पर बैठेंगे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  टनकपुर: शारदा नदी में युवक डूबा, तलाश में जुटी एसडीआरएफ और जल पुलिस

गैरसैंण में जारी यह आंदोलन धीरे-धीरे पूरे उत्तराखंड में एक बड़ा स्वरूप लेता जा रहा है। अब यह देखना होगा कि सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119