विद्युत कटौती के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च
अंजली पंत लालकुआं।
बिंदुखत्ता। इंद्रानगर द्वितीय के सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्युत आपूर्ति बाधित होने, कम बोल्टेज आने और बार बार लाइट काटे जाने के खिलाफ इंद्रा नगर में कैंडल मार्च निकाला। महिलाओं ने कहा एक साल से लगातार बिजली विभाग बिंदुखत्ता की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है जिससे बच्चों की पढ़ाई , खेती बाड़ी, स्व रोजगार सब चौपट हो गया है।
लोगों ने बताया कुछ लोग ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह ले जाने का कुचक्र भी रच रहे हैं। लोगों ने कहा बिजली विभाग मनमाने बिल वसूली तो कर रहा है लेकिन बिजली आपूर्ति ठप्प है। एक किलोमीटर दूर तक कैंडल मार्च का आज आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com