कार का टायर फटा, पति-पत्नी की मौत

शनिवार को देर रात्रि कालाढूंगी बाजपुर मार्ग गड़प्पू में हुए एक कार हादसे में पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कालाढूंगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा तो उसमें दो लोग फंसे दिखाई दिए। पुलिस ने उनको बाहर निकाला, मगर कार में फंस जाने और अत्यधिक चोटिल हो जाने से दोनों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह कार बाजपुर की तरफ से कालाढूंगी को आ रही थी, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार संख्या डीएल1जेडडी-2159 में झिलमिल कालोनी दिल्ली निवासी 35 वर्षीय मोहित पाल उर्फ मोनू पुत्र स्व. प्रमोद पाल एवं उसकी पत्नी 32 वर्षीय प्रियंका सवार थे। बताया जा रहा है कि कुछ समय से यह परिवार कालाढूंगी में रह रहे थे। कार का एक टायर फटा होने से घटना का कारण कार का टायर फटना का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना देने के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com